नया कार्यालय पहले की अपेक्षा ज्यादा हवादार और रौशन है। अच्छा लग रहा है, पर पुराने से बिछड़ने का दुख भी है। बारह साल कोई कम समय नहीं होता। कितने खुशी और उल्लास क्यों न हो पर जिस जगह पर इतने साल दिन-रात काम किया उससे आत्मीयता हो जाना बाजिव होता है। पर पुराने को नये से बदलना यही तो आगे बढते रहने का सूचक भी है। ईश्वर का धन्यवाद करते हुये नये को आत्मसात करने को फिर से तैयार हूँ।
Sunday, January 29, 2017
Thursday, January 12, 2017
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
साथियों नया साल आने की खुमारी अभी पुरी तरह से उतरी भी नहीं है, और भगवान माधव के पावन मास यानि माघ मास का प्रथम पर्व मकर संक्रांति कल 14. 01. 2017 को मनाया जायेगा। सभी इस तैयारी में लग गये की भई चूडा़ कौन सा ज्यादा अच्छा और स्वादिष्ट है किसी की राय में महीन चूडा़ तो कोई अरवा, कोई सुगंधित बासमतीया के पीछे पडा़ है। दसियों किस्म का चूडा़ बाजार में देखकर कईयों ने तो अपने गॉव वाले रिश्तेदारों को भी लाला अमरनाथ ़़़़़ मतलब एक्सपर्ट कामंटेटर के रूप में बुला लिया है जो बीते ज़माने को याद करते हुए अपनी राय बताते हैं कि कैसे खेतों से खलिहानों तक आते आते धान से चूडा़ बनने का सफ़र तै होता था।
नये साल की शुभकामनायें मित्रों
प्रिय मित्रों,
हम सभी ने नववर्ष का स्वागत खुले दिल से किया। इस अवसर पर पटना महावीर मन्दिर में लाखों श्रद्धालू एवम् भक्तों ने भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन किये और नैवेद्य चढा़ये।
हम सभी ने नववर्ष का स्वागत खुले दिल से किया। इस अवसर पर पटना महावीर मन्दिर में लाखों श्रद्धालू एवम् भक्तों ने भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन किये और नैवेद्य चढा़ये।
Subscribe to:
Posts (Atom)